हे सद्गुरु माताजी तुम पर ऐतबार करू - lyrics-मराठी
हे सद्गुरु माताजी तुम पर ऐतबार करू
तू ज्योत इलाई है इसको स्वीकार करू ॥धृ॥
तेरी घट को चुना खुद ही साकार ने ऐ माता
साकार के घट द्वारा निराकार ने ऐ माता
तेरे ज्ञान के इस घट का
रज रज सत्कार करु ॥१॥
भंडार शक्ती यो का तेरे घट में समाया हैं
पहले भी प्यार ममता तुने खूब लुटाया हैं
हरदेव का रूप का हीन
तेरे घट मे दीदार करू ॥२॥
तू पुरण हैं पुरन सब काम तेरे सद्गुरु
तन मे हे श्वास जितने सब नाम तेरे सद्गुरु
तेरे वचन मानू अमृत
ना कभी इंकार करू ॥३॥
......................................................................................
No comments:
Post a Comment